Assam Election 2021 : BJP पर तंज कसते हुए Rahul Gandhi ने जनता को दी 5 Guarantees | वनइंडिया हिंदी

2021-03-31 40

Former Congress party president Rahul Gandhi is in Assam today. Rahul Gandhi offered prayers at the Kamakhya Temple in Assam today. During this, he also spoke to the media. After worshiping at the temple, Rahul Gandhi while talking to the media said that the Congress Party has given five guarantees, this is the main issue of our election. We are not BJP, we said in Chhattisgarh, Punjab, Karnataka that the debt will be forgiven and done.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज असम में है। राहुल गांधी ने आज असम के कामख्या मंदिर में पूजा अर्जना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं, ये हमारा चुनाव का मुख्य मुद्दा है। हम बीजेपी नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था ​कि कर्जा माफ करेंगे और किया।

#AssamElection2021 #RahulGandhi #oneindiahindi

Videos similaires